LIC में गलत नाम को सुधार कैसे करवाएं | LIC Me Galat Name Ko Sudhar Kaise Karwaye

LIC में गलत नाम को सुधार कैसे करवाएं – दोस्तों हम सभी जानते हैं एलआईसी पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी है जो किसी भी व्यक्ति को उसके भविष्य की चिंता से मुक्त करती हैं। लेकिन कई बार हम गलती ऐसी करते हैं कि एलआईसी पॉलिसी लेते समय फॉर्म भरते वक्त अपने नाम की स्पेलिंग में मिस्टेक कर देते हैं। ऐसे सभी लोग फिर बाद में पॉलिसी के तहत अन्य अन्य परेशानियों से गुजरते हैं। क्योंकि जिस नाम पर एलआईसी पॉलिसी ली जा रही है अगर वह नाम ही गलत हो तो जाहिर सी बात है कस्टमर को काफी दिक्कत है आती है। 

कम पढ़े लिखे नागरिकों को पता ही नहीं होता कि अब एलआईसी में नाम बदलने के लिए क्या किया जाए या LIC में गलत नाम को सुधार कैसे करवाएं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, इस लेख में हम आपको LIC में गलत नाम में सुधार कैसे किया जाए इसकी पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताने वाले हैं और साथ ही इसके लिए जरूरी दस्तावेज भी बताने वाले हैं। बहुत ही आसान प्रक्रिया है लेकिन इसके लिए आपको यह पूरा लेख जरूर पढ़ना पड़ेगा।

एलआईसी पॉलिसी में नाम क्यों बदले? Why Change Name In LIC Policy

LIC में गलत नाम को सुधार कैसे करवाएं

कई बार एलआईसी पॉलिसी लड़की के नाम पर ली जाती है और लड़की की शादी हो जाने के बाद में उसका नाम बदल जाता है। ऐसे मामले में एलआईसी पॉलिसी में लड़की का नाम बदलना काफी जरूरी हो जाता है। क्योंकि आगे चलकर जो बेनिफिट आपको एलआईसी पॉलिसी के तहत मिलने वाले होते हैं वह बेनिफिट केवल नाम बदल जाने की वजह से रुकावट में आ जाते हैं।

इसके अलावा कई बार लोग अपना पूरा नाम लिखने की बजाएं मिडल नेम का केवल इनिशियल ही लिखकर पॉलिसी खरीद लेते हैं और डेथ क्लेम या फिर मेच्योरिटी क्लेम करते समय ऐसे सभी लोगों को काफी दिक्कत हो जाती है। क्योंकि उनका पूरा नाम एलआईसी पॉलिसी पर होता ही नहीं है। जबकि अन्य डाक्यूमेंट्स पर पूरा नाम छपा हुआ होता है।

इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अनजाने में अपने नाम में स्पेलिंग मिस्टेक कर देते हैं और उसी नाम पर एलआईसी पॉलिसी खरीद लेते हैं। ऐसे सारे लोगों को एलआईसी पॉलिसी के तहत मिलने वाले फायदे में दिक्कत आ सकती है। इसलिए इस लेख में हम आपको एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में सही सही जानकारी देने वाले हैं।

एलआईसी पॉलिसी में नाम परिवर्तन कराने के लिए दस्तावेज़ Documents For Name Change In LIC Policy

अगर आपने अपनी एलआईसी पॉलिसी गलती से गलत नाम से ली है और नाम परिवर्तन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है –

  • आधार कार्ड
  • एलआईसी पॉलिसी का ओरिजिनल बॉन्ड
  • पहचान पत्र
  • स्टैंप पेपर
  • कोर्ट के द्वारा जारी किया गया गजट
  • नाम चेंज करवाने का एप्लीकेशन
  • न्यूज़पेपर का विज्ञापन

LIC में गलत नाम को सुधार कैसे करवाएं | LIC Me Name Change Kaise Kare

दोस्तों एलआईसी में नाम परिवर्तन करने के लिए दो अलग-अलग प्रक्रिया इन इजाद की गई है। आपको दोनों भी अलग-अलग प्रक्रियाओं को अलग-अलग स्थितियों में इस्तेमाल करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है।

शपथ पत्र का उपयोग करके | LIC Me Galat Name Ko Sudhar Kaise Karwaye

अगर किसी स्थिति में आपके एलआईसी पॉलिसी के नाम में स्पेलिंग मिस्टेक हो गई है या छोटा नाम डाल दिया गया है तो आपको इसे बदलवाने के लिए शपथ पत्र की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।

  • इसके सबसे पहले आपको लिक पॉलिसी का ₹10 का बंद यानी शपथ पत्र खरीदना होगा और उसे पर नाम परिवर्तन से संबंधित सारे कर्म को प्रमाणिकता से और विस्तार से लिखना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको अपने एलआईसी ब्रांच से संपर्क करके उन्हें एक एप्लीकेशन लिखना होगा और बांड में लिखे गए सही नाम को अप्लाई करने के लिए अपील करनी पड़ेगी।
  • इसके साथ ही आपको अपना शपथ पत्र के साथ एप्लीकेशन लेटर और ओरिजिनल एलआईसी बॉन्ड तथा सभी जरूरी दस्तावेज लेकर अपने संबंधित एलआईसी पॉलिसी ब्रांच में जाना होगा।
  • इसके बाद अगर आपके द्वारा की गई अपील जायज है तो 1 हफ्ते के भीतर आपके एलआईसी पॉलिसी में सही नाम डाल दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपने जो ओरिजिनल एलआईसी पॉलिसी बांड जमा किया था वह भी आपको वापस दे दिया जाएगा।

गजट द्वारा एलआईसी मे नाम चेंज कैसे करवाए | Gazette Se LIC Me Name Change Kaise Kare?

दूसरी परिस्थिति में वह लोग अप्लाई कर सकते हैं जिन लोगों का एलआईसी पॉलिसी पर पूरा नाम ही गलत डाला गया है, या फिर जिन लड़कियों की शादी हो रही है और शादी के बाद बहुत महान परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबसे पहले गजट सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है।

  • इसके लिए सबसे पहले प्रक्रिया यह है कि आपको किसी भी स्थानीय मान्यता प्राप्त अखबार के माध्यम से नाम परिवर्तन से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको स्थानिक कोर्ट में जाकर नाम परिवर्तन करने के लिए गजट सर्टिफिकेट बनवाने की अर्जी देनी पड़ेगी। यह अर्जी स्वीकृत होने के बाद 30 दिन के भीतर आपका गजट सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपना गजट सर्टिफिकेट, न्यूज़ पेपर में दिया हुआ विज्ञापन और आईडेंटिटी प्रूफ के साथ अपना एलआईसी ओरिजिनल बांड लेकर एलआईसी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर यह सारी चीजें जमा करनी होगी।
  • इसके बाद आपके सभी दस्तावेज और अपील की जांच होगी और सब कुछ सही पाया जाने के बाद एक हफ्ते के भीतर आपकी एलआईसी में नाम परिवर्तन हो जाएगा।

अगर नाम मे स्पेलिंग मिस्टैक है तो कैसे सही करवाए? LIC Me Spelling Mistake Kaise Sahi Karwaye

पहली वाली प्रक्रिया अपनाने वाले वह लोग होंगे जिनके नाम में सिर्फ स्पेलिंग मिस्टेक है। ऐसे सभी लोगों को अपने पास इन निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है।

  • नोटरी से अटेस्टेड किया हुआ ₹10 का स्टांप पेपर।
  • उस टाइम पेपर के साथ एक एप्लीकेशन भी होगा जिसमें लिखा होगा कि नाम परिवर्तन करने वाला व्यक्ति और पॉलिसी पर नाम लिखा हुआ व्यक्ति दोनों आप ही हैं।
  • एलआईसी का ओरिजिनल बॉन्ड पेपर।
  • ऐसा पहचान पत्र भी होना जरूरी है जिसमें आपका सही नाम लिखा हुआ हो
  • इसके अलावा कुछ एलआईसी ब्रांच के अंतर्गत आपको कोर्ट कमिश्नर के माध्यम से इस टाइम और साइन की भी जरूरत पड़ सकती हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको एलआईसी में नाम चेंज करने की पूरी प्रक्रिया (LIC में गलत नाम को सुधार कैसे करवाएं) के बारे में विस्तार से बताया। इस लेख में हमने आपको बताया कि एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करने के लिए दो अलग अलग कंडीशन है और उन दोनों अलग-अलग कंडीशन में किस प्रक्रिया को अपनाया जा सकता है। इसके साथ ही हमने सभी जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी इस लेख में आपको बताया। उम्मीद है कि वह सारी जानकारी आपको ठीक से समझ आ गई होगी और आप इस जानकारी को अन्य लोगों तक भी जरुर शेयर करेंगे।

Sharing Is Caring:
img-2

Call Now Button